अल्फा-2 के H -593 में इंजीनियर के घर से पांच लाख की जूलरी चोरी
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 के H -593 में रह रहे एक इंजीनियर के मकान का ताला तोड़कर 5 लाख की जूलरी बदमाशो ने चोरी कर ली ।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित देर रात अपने घर लोटे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, चोरी की बढ़ती वारदातों से नाराज सेक्टर के लोगों ने कासना थाने का घेराव किया और चोरियों का जल्द खुलासा करने की मांग की।इंजीनियर कुलदीप सिंह ने बताया की 4 सोने की चेन, एक हार, 3 लॉकेट, 7 अंगूठी, 2 सोने की चूड़ी, 6 पॉयल, 4 बॉली, चांदी का ग्लास, एक लैपटॉप व एक हार्ड डिस्क चोरी हुयी है।जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है। इंजीनियर कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके परिवार में नवंबर में शादी थी । शादी के लिए जूलरी बनवाये थे। इंजीनियर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए है। कासना कोतवाली इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। सेक्टर के लोगों के साथ मीटिंग भी की गई है। सेक्टर वासियों से जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की गई है।