ग्रेनो के सकेटर्स ने हरियाणा में ऑल इंडिया स्केटिंग में जीते पदक

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI सोनीपत गोहाना के बाल विधा मंदिर पब्लिक स्कूल व नालन्दा इण्टरनेशनल स्कूल में दिनांक 18 से 22 पाँच दिवसीय ऑल इण्डिया रोलर स्केटिंग स्पीड व नेशनल रोलर स्केट बास्केट बॉल चैम्पियनशिप का आयोजन , ”
रोलर स्केट बास्केट बॉल एसोसिएशन ( इण्डिया ) व हरियाणा रोलर बास्केट बॉल एसोसिएशन के माध्यम से किया जा रहा है
जिसमें ऑल इंडिया स्पीड स्केटिंग 18, 19 समाप्त हो गयी है , और रोलर बास्केट बॉल नेशनल चल रही है ,
प्रतियोगिता में बिहार , पंजाब , कर्नाटक , हिमाचल , महाराष्ट्र , बंगाल , उत्तरांचल व उत्तरप्रदेश के 500 से अधिक स्केटिंग खिलाड़ियों ने भागीदारी की ,
स्पीड स्केटिंग में
गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के महासचिव व कोच रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर से 32 से अधिक खिलाड़ियों ने भिन्न भिन्न वर्गों और रेसो में कई पदक जीते ,
नाम इस प्रकार है ,
क्वाड स्केट –
१- अक्षिता सिंह- क्वाड ( 6-8 वर्ष – रायन इंटरनेशनल स्कूल ) 300 व 500 मीटर में -दो गोल्ड मेडल ।
२- आकांक्षा सिंह ( 8-10 वर्ष – रायन इंटरनेशनल स्कूल ) 300 व 500 मीटर – में दो गोल्ड मेडल
३-कृष्णा आनंद ( 8-10 – जिजस एंड मैंरी कॉन्वेंट स्कूल ) 300 मीटर – सिल्वर मेडल , 500 मीटर -गोल्ड मेडल
४- आदित्य चौहान ( 8-10 – रामईश इण्टरनेशनल स्कूल ) 500 मीटर – ब्रॉंज़ मेडल
५- सुमित ( 8-10 अडजेस्टबल स्केट – हिलवुड एकेडमी ) 300 मीटर- गोल्ड मेडल , 500 मीटर गोल्ड

* दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेनो से
६- उदिति बंसल ( 10-12 – ) 300 व 500 मीटर में – दो सिल्वर मेडल
७- कान्हा अग्रवाल ( 12-14 ) 300 व 500 मीटर रेस में – दो गोल्ड मेडल मेडल
८- प्रतीक बंसल – (इनलाईन स्केट 6-8 ) 300 व 500 मीटर रेस में – दो गोल्ड मेडल
९- रिसभ ( 12-14 इनलाईन स्केट ) 300 व 500 मीटर रेस – दो गोल्ड मेडल

होली पब्लिक स्कूल से
१० – आकाश रावल – (इनलाईन स्केट 16-18 ) 300 व 500 मीटर रेस में 2
दो सिल्वर मेडल
११-अनुज रावल ( 10-12)
500 मीटर रेस में एक सिल्वर मेडल ।

*अर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल से
१२-प्रियांशु चौधरी (इनलाईन स्केट 8-10)
300 मीटर में सिल्वर मेडल 500 मीटर में गोल्ड मेडल
१३-स्पर्श राणा (स्पर्श राणा (12-14) 300 मीटर रेस में सिल्वर मेडल व 500 मीटर में – ब्रॉंज़ मेडल

ऐस्टर पब्लिक स्कूल से
१४-अंशुल कुमार (14-16) 300 मीटर रेस में ब्रॉंज़ मेडल व 500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल

जीडी गोइनका स्कूल से
१५-कशिश चौधरी (10-12) 300 व 500 मीटर रेस में दो गोल्ड मेडल

सम्सारा द वर्ल्ड स्कूल से
१६-जितेंन सिंह (अडजेस्टबल स्केट – 10-12)
300 व 500 मीटर रेस में दो गोल्ड मेडल

धर्म पब्लिक स्कूल से
१७-धर्मेन्द्र कुमार (16 वर्ष से ऊपर) 300 मीटर रेस में ब्रॉंज़ मेडल

फ़ादर एग्नल स्कूल से
१८- तुषार जोशी ( 10-12 – क्वाड स्केट ) 300 व 500 मीटर रेसेस में दो गोल्ड मेडल ।
22 को सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रोफ़ी वितरण किए जाएँगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.