थाना सूरजपुर पुलिस नें डेढ पेटी अवैध शराब के साथ किये दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले  तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान 1. ब्रजेश पुत्र गिरीराज सिहं गुर्जर नि० ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर 2. सुधीर पुत्र बटेश्वर दयाल नि० कलोतिया थाना हरपाल पुर जनपद हरदोई हाल पता ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर  को गुलिस्तानपुर से मय  [डेढ पेटी ] अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का  के गिरफ्तार किया है । अभियुक्त गण  हरियाणा से सस्ते दामो में शराब लाकर नोएडा ग्रेटर नोएडा में शराब की तस्करी कर राज्य सरकार को भारी राजस्व हानी पहुचाते है । दोनों तस्करो के विरुद्ध थाना सूरजपुर पर मु०अ०सं० 823/16 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.