मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने आज के अपने प्रचार की शरुआत ग्राम सादीपुर छिडौली से की।
मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने आज के अपने प्रचार की शरुआत ग्राम सादीपुर छिडौली से की। ग्राम सादीपुर छिडौली एक मुस्लिम बाहुल गाँव है। मास्टर तेजपाल के जिला पंचायत चुनावों में भी मास्टर सादीपुर छिडौली गाँव का अहम् योगदान रहता था। मास्टर तेजपाल को सादीपुर छिडौली में भारी संख्या में वोट मिलते रहे है। सादीपुर छिडौली में मास्टर तेजपाल का भव्य स्वागत हुआ। मास्टर तेजपाल ने स्वागत के बाद सादीपुर छिडौली में घर घर वोट मांगे। सादीपुर छिडौली के लोगो ने मास्टर तेजपाल को भारी संख्या में वोट देने का आश्वासन दिया।इसके बाद मास्टर तेजपाल ने धूम मानिकपुर, बालाजी कॉलोनी दादरी, लुहारली, नया गाँव, समाधिपुर, चकरपुर की मंडिया, में भी जनसंपर्क कर वोट मांगे। मास्टर तेजपाल नागर अपने जनसंपर्क में वर्तमान विधायक सतवीर गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा की क्षेत्र की जनता ने एक मौनी विधायक चुन लिया था जिसने कभी भी क्षेत्र की समस्याओं को वरीयता नहीं दी है। मास्टर तेजपाल ने विरोधियों पर हमला बोलते हुआ कहा की विरोधी पार्टियाँ केवल जाति की राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढती है। दादरी का विकास पिछले 10 सालों में पिछड़ गया है। मास्टर तेजपाल ने मतदाताओं से अपील की कि आने वाली 11 फरवरी को कमल के फूल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को जितायें और दादरी को विकास की ओर ले जायें। क्षेत्र के लोगो में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है मोदी लहर का असर साफ़ देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगो का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मास्टर तेजपाल नागर पेशे से अध्यापक है वह पिछले 35 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे है जिसका लाभ उन्हें इस बार के विधानसभा चुनावों में मिल रहा है। अपने जनसंपर्क में मास्टर तेजपाल नागर ने जनता से पूर्ण समर्थन के अपील की। क्षेत्र के लोगो ने भी मास्टर तेजपाल को पूर्ण समर्थन का वादा करते हुए भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। मास्टर तेजपाल नागर के जनसंपर्क में श्रीचंद शर्मा, वेदपाल सिंह रावल, प्रधान रियासत अली, प्रधान मुकर्रम खान, हसमत प्रधान, रशीद अली, शौकत प्रधान, रज़ा मोहम्मद, इक़बाल, हुस्नु, मोहम्मद, बाबु खान, परमानन्द शर्मा, हुकुम सिंह सैनी, रामकिशोर सैनी, मास्टर चाहतराम, मास्टर रामकिशन, विजय रावल, अतुल रावल, रामस्वरूप शर्मा, पप्पू प्रधान, रानू गुर्जर, रोहित चपराना, विषेश नागर, हरिराम भाटी, मूलचंद भाटी, रतिराम प्रधान, सत्ते भाटी, नेतराम भाटी, लाले भाटी, सौरभ भाटी, सुरेन्द्र भाटी, नागेन्द्र भाटी, उज्जवल भाटी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
