भारतीय नववर्ष उमंग मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 व 26 मार्च को होगा आयोजन

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी में स्थित विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल में भारतीय नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में  उमंग मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन विक्ट्रीवर्ड स्कूल स्वर्ण नगरी में 25 व 26 मार्च को किया जा रहा है। मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, मेंहंदी, रंगोली, इंद्रधनुष कबड्डी, मिले सुर मेरा तुम्हारा, सामूहिक नृत्य एवं भजन संध्या आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या की प्रस्तुति मुम्बई के मशहूर गायक मनोज मिश्र व दिल्ली से इंडियन आइडल विजेता स्तुति तिवारी द्वारा हिन्दू संस्कार का दर्शन होगा एवं सुन्दर आतिशबाजी होगी। बैठक में देशी शरण शर्मा (डीजी) को मेला का अध्यक्ष एवं ठाकुर हरीष सिंह को मेला का संयोजक या, उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महासचिव प्रो. विवेक कुमार , कोषाध्यक्ष ललित शर्मा, सह संयोजक नरेन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी व प्रचार प्रमुख सत्येन्द्र राघव मौजूद रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.