भूमि अधिग्रहण बिल अध्यादेश के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के किसान ज्ञापन देते एस डी एम सदर बच्चू सिंह को

LOKESH  GOSWAMI

भूमि अधिग्रहण बिल अध्यादेश के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के किसान ज्ञापन देते एस डी एम सदर बच्चू सिंह को प्रधानमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि जो आप बहुत ही जल्द बाजी में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाये है जो पूर्णतः किसान विरोधी है उसमे पुरे देश का किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है आपसे आग्रह करते है कि सभी किसानो की जमीन अधिग्रहण से पहले किसानो को सुचना दी जाय किसानो की जमीन उनकी सहमति के आधार पर ली जाये कृषि की जमीन का अधिग्रहण नही किया जाये।  कोर्ट अपील का अधिकार दिया जाये यदि पांच साल तक कोई प्रोजेक्ट नही लगता है तो किसान की जमीन वापस की जाये हम आपके इस भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का घोर विरोध करते है यह विल्कुल किसान हित में नही है प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा , प्रदेश अध्यक्ष रवेन्द्र भाटी ,हरेन्द्र भाटी ,जतन  भाटी ,अलोक भाटी ,मोहित भाटी ,प्रदीप भाटी ,बृजेश, सुनील नागर ,अखिल भारतीय गुर्जर परिषद व् समस्त किसान गौतमबुद्धनगर


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.