करप्शन फ्री इण्डिया संगठन के कार्यकर्ताओ ने परीचौक पर मैग्गी नूडल्स जला कर विरोध प्रदर्सन किया
LOKESH GOSWAMI आज करप्शन फ्री इण्डिया संगठन के कार्यकर्ताओ ने मैग्गी नूडल्स में हानिकारिक तत्व पाये जानेके कारण ग्रेटर नॉएडा के परीचौक पर मैग्गी नूडल्स जला कर विरोध प्रदर्सन किया और अन्य कम्पनी के नूडल्स नमूनो की जांच की माँग कि विरोध प्रदर्शन संगठन के जिलाध्यक्ष मा ० दिनेश नागर के नेत्तृव किया गया संगठन के सस्थापक चौ ० प्रवीण भारतीय ने कहा की मैग्गी नूडल्स में हानिकारिक तत्व मिले हे जोकि बच्चो और बड़ो के स्वास्थ को हानिकारक सावित हो सकते हे और प्रदेश में मैग्गी नूडल्स पर तत्काल रोक लगाई जाय और दिनेश नागर ने ये भी कहा की कम्पनी मैग्गी नूडल्स की आड़ में बच्चो को जहर परोस रही है प्रदर्शन के दौरान संस्थापक सदस्य अलोक नागर जिला मुख्य सचिव सतेंद्र त्यागी देवेन्द्र नागर राहुल भाटी कुलबीर भाटी मोहित नागर डिम्पल नागर प्रवीण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed.