होण्डा मोटर्स इंडिया प्राईवेट कंपनी में 4 करोड़ की धोखाधड़ी करने बाले पिता व् पुत्र को गिरफ्तार

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नॉएडा कासना पुलिस ने होण्डा मोटर्स इंडिया प्राईवेट कंपनी में  4 करोड़ की धोखाधड़ी करने बाले  पिता व् पुत्र को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि  हौंडा मोटर इण्डिया प्राइवेट  लिमिटेड कम्पनीय के एचआर मैनेजर  पंकज बानी ने बीते दिनों  कासना कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी कि कंपनी के सचिव ऋषि माथुर पिता विष्णु नारायण के साथ मिलकर कंपनी से 4 करोड़ रूपये का फर्जी बिल का भुगतान  अपने पिता को करवाया । इसके बाद आरोपी ऋषि ने अपने पिता को फ़र्ज़ी एडवोकेट बनाकर कंपनी के सीनियर एडवोकेट के रूप में पेश किया। इसके लिए बाप-बेटे ने बैंक में एक फ़र्ज़ी एकाउंट भी खुलवाया लिया था। शिकायत मिलने पर कासना कोतवाली में दोनों आरोपी 420, 406, 467, 471, 389 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया। आज अपराध एसआई अरविन्द कुमार, राजेश चतुर्वेदी, के.के. सिंह की टीम ने दोनों बाप- बेटे को क्राउन प्लाज़ा सेक्टर – 37 फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया

Comments are closed.