आज अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की बैठक सुनपुरा व् भोलारावल व् दत्ताबली व् कठेरा व् रूपबास में हुयी

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की राजस्थान आंदोलन आरक्षण के नायक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के स्वागत में  राजस्थान के 5 %आरक्षण के लिए रणनीति बनाने के लिए और गुर्जर महासम्मलेन में पहुचने के लिए ग्राम सुनपुरा व् भोलारावल व् दत्ताबली व् कठेरा व् रूपबास में आज बैठक हुयी जिसमे दो टीमो को  चुनकर 28 जून को ग्राम दुजाना में होने बाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गाँवो में प्रचार करने लगी है पहली टीम का नेर्तृत्व अजीपाल प्रधान ,मांजीराम नागर ,श्यामबीर प्रधान ,ईश्वर भाटी ,जयचंद प्रधान ,ने किया और दूसरी टीम का नेर्तृत्व अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र भाटी, व् मनोज डाढ़ा, कपिल नागर ,प्रदेश सचिव सुधीर नागर सूबे नेताजी ,सुभाष कसाना ,बाबू हिंदुस्तानी ,सुनील नागर ,अवनीश ठेकेदार ने ,किया इस सम्मलेन में राजस्थान आरक्षण के सम्बन्ध के  साथ -साथ पुरे  देश में गुर्जर समाज का राष्टीय विचार विमर्श किया जायेगा अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र भाटी,ने बताया कि पिछले 10 सालो से राजस्थान गुर्जर आंदोलन चल रहा है किसी भी राजनैतिक पार्टी ने कोई समाधान नहीं किया भाजपा व् कांग्रेस दोनों ही पार्टीयो ने इस समाज से वोट लेने की राजनिति की है इस अवसर पर जतन भाटी जीतेन्द्र भाटी देवा भाटी प्रदीप भाटी राजू पाली आदि लोग मौजूद रहे

Comments are closed.