आईआईएमटी इन्जीनियरिंग कॉलेज को मिला A A अवार्ड

LOKESH GOSWAMI आईआईएमटी इन्जीनियरिंग कॉलेज को मिला A A अवार्ड ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में स्थित आईआईएमटी कॉलेज को डिजिटल लर्निंग मैग्जीन की तरफ से आयोजित वर्ल्ड एजुकेशन समिट 2015 का A A अवार्ड प्राप्त हुआ है यह अवार्ड नई दिल्ली के ली मैरीडियन होटल में दिया गया। यह अवार्ड प्राइवेट इन्जीनियरिंग कॉलिजों में आईआईएमटी इन्जीनियरिंग कॉलेज को A A अवार्ड प्राप्त हुआ है। तकनीकि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये आईआईएमटी कॉलेज को डिजिटल लर्निंग मैग्जीन की यह संस्था A A अवार्ड देती है। आईआईएमटी कॉलिज की ओर से यह अवार्ड प्राप्त करने के लिए प्रोफेसर आरके तोमर व श्री अनन्त अग्रवाल ने प्राप्त किया। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कालेजे के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने यह अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।

Comments are closed.