जी.एल. बजाज संस्थान में काॅमेडी नाईट फेम कपिल शर्मा , व् अब्बास, मस्तान पहुंचे

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI 

जी.एल. बजाज संस्थान आज मस्ती के माहौल में डूब गया, जब काॅमेडी नाईट फेम कपिल शर्मा, अब्बास, मस्तान छात्रों के बीच आये। कपिल शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम से 2 घन्टे विलम्ब से पहुँचे, लेकिन छात्रों का उत्साह फिर भी अपने चरम पर था। जैसे ही कपिल स्टेज पर आये पूरा जी.एल. बजाज तालियों कि गढगढाहट तथा उत्साह भरी ध्वनियों से गूँज उठा। कपिल ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि जब वह अपने काॅलेज में थे तो उन्हें कोई नहीं पहचानता था लेकिन आज वो वक्त और मेहनत के साथ आज वो इस मुकाम कि लोग उनसे मिलना चाहते है। उन्होंने कहा कि मेहनत व जज्बा इन्सान को बहुत आगे पहुचा सकता है। छात्रों की फरमाइश पर कपिल ने गाना गा कर भी सुनाया। छात्रों ने कपिल के साथ स्टेज पर थिरकने का मजा भी लिया। अब्बास तथा मस्तान ने भी छात्रों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि छात्र जो भी करें अगर उसे पूरे मन से करें तो अपने क्षेत्र में अव्वल रहेगें। डन्होंने कहा कि वह भी कोई काम करते है। तो उनका ध्यान अपनी चीज को बेहतरीन बनाने की तरफ ही रहता है। इस अवसर पर काॅलेज के डायरेक्र डाॅ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि छात्रों में उत्साह का संचार हो तथा वह सफल लोगें की जीवनियों से प्रेरित हो। इस कार्यक्रम में 5000 छात्र उपस्थित थें कार्यक्रम का मजा सभी शिक्षकों ने भी लिया। कपिल शर्मा को संस्थान के वाइस चेयर मेन श्री पंकज अग्रवाल तथा श्रीमति अंशु अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह् भेट दिया। तथा अब्बास मस्तान को डायरेक्टर जनरल श्री शेखर घोष ने स्मृति चिन्ह् भेट दिया।

Comments are closed.