कौशल्या वल्र्ड स्लकू के छात्रों ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

Galgotias Ad

GREATER-NOIDA-LOKESH GOSWAMI कौशल्या वल्र्ड स्कूल के  छात्रों के  लिए आज का दिन बहुत खास था,आज उन्हे अपने देश के  सबसे अधिक शक्तिशाली और सम्मानजनक स्थान राष्टपति भवन देखने तथा राष्ट्रपति से मिलने का का अवसर मिला, जहाॅ वे अपने महामहिम जी से मिले।बाल दिवस के शुभ अवसर पर कुछ मेधावी छात्रों को भारत के राष्ट्पति महोदय द्वारा दी जाने वाली ज्ञान रूपी मोती को ग्रहण करने के लिए ले जाया गया ।कौशल्या वल्र्ड स्कूल  उन गिने चुने स्कूलों में  है, जिसको इस अवसर का लाभ उठाने के  लिए चुना गया श्रीमती कुशल सिंह स्कूल के चैयरपर्सन इस शुभ अवसर पर मौजूद थी ।।छात्रों ने इस यात्रा को अविस्मरणाीय अनुभव के  रूप में याद किया । वे इस शानदार राष्टपति भवन को देखकर बहुत उत्साहित और खुश हुए और अपने अन्य दूसरे साथियो  से मिल कर भी काफी खुश हुए। यात्रा के  बाद माननीय राष्टपति महोदय द्वारा दिये गये संदेश जैसे कि आस पास की सफाई, सुव्यवहार करना आदि का इन छा़त्रों ने अनुसरण किया और भविष्य में  इसी तरह के  अन्य प्रेरणा  दायक नेताओं से  मिलने की इच्छा जाहिर की 

Comments are closed.