आईआईएमटी काॅलेज में यातायात पर जागरूकता वर्कशाॅप का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  IIMT

ग्रेटर नॉएडा  के नाॅलेज पार्क स्थित आई0आई0एम0टी0 काॅलेज में यातायात जागरूकता कार्यषाला का आयोजन 25.11.2015, बुद्धवार को किया गया। इस यातायात वर्कषाॅप के मुख्य अतिथि श्री किरण एस0 वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक (एस0एस0पी0), गौतमबुद्धनगर थे। इसमें यातायात के नियमों का पालन करने का संदेष दिया गया, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया की लोग किस प्रकार वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का उल्लघन करते हैं। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने लोगों को यातायात सुरक्षा के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस0एस0पी0 गौतमबुद्धनगर ने बताया कि वाहन चलाते समय व्यक्ति का पूरा ध्यान यातायात के नियमों पर होना चाहिए, हैलमेट पहने, सीट बैल्ट लगाए, तेज गति से वाहन न चलाए। सड़क पर चलते समय सड़क पर ध्यान रखना चाहिए, इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है। छात्र अक्सर गाड़ी चलाते समय बात करते हैं, अधिक स्पीड से चलते हैं जिसके कारण दुर्घटना अधिक होती है। ए0सी0पी0 नोएडा ने बताया कि दुर्घटना के निम्न कारण है- नीद, शराब, अधिक गति, मोबाइल। एक दिन में अगर 100 व्यक्तियों की मृत्यु होती है तो उसमें 80 एक्सीडेन्ट से होती है।  आई0आई0एम0टी0 काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री संजय सिंह, पुलिस अधिक्षक ग्रामीण क्षेत्र गौतमबुद्धनगर, श्री आर0एन0 यादव, पुलिस अधिक्षक यातायात, जी0बी0 नगर, श्री राकेष, क्षेत्राधिकारी तृतीय, गौतमबुद्धनगर, डाॅ0 अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रथम ग्रेटर नोएडा एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह, टी0आई0 नोएडा आदि प्रषासनिक अधिकारी इस वर्कषाॅप में उपस्थित थे। आई0आई0एम0टी0 काॅलेज के डायरेक्टर, षिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Comments are closed.