उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन को डांस स्पोर्ट्स कॉउंसिल ऑफ़ इण्डिया से मान्यता मिली

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन को डांस स्पोर्ट्स कॉउंसिल ऑफ़ इण्डिया से मान्यता मिल गयी है यह मान्यता डी ए वी कॉलेज सेक्टर 10 चंडीगढ़ में 13 जनवरी से 17 जनवरी तक इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स की सेमिनार में राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहर के माध्यम से  दी गयी । इस दौरान मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डान्स स्पोर्ट्स के अध्यक्ष  माईकल वेन्थ मौजूद रहे ।इंटरनेशनल सेमीनार में विश्व के 15 देशो के डांस स्पोर्ट्स के अधिकारियो ने हिस्सा लिया व भारत के सभी राज्यो से अंतराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओ को आमन्त्रित किया जिसमे  उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व रजनीकान्त ठाकुर ने किया । विशेषताओ के आधार पर रजनीकान्त ठाकुर को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के  महासचिव व देवेन्द्र नागर को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौपी है ।साथ ही ग्रेटर नॉएडा में डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप  2016 का आयोजन की तैयारी शुरू करदी गयी है ।जिसके निशुल्क रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से शुरू किये जा रहे है । ग्रेटर नॉएडा के स्कूल छात्र आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यालय , ब्लूमिंग फ्लावर्स प्ले स्कूल एन एस 13, आई ब्लाक , बीटा 2 , ग्रेटर नॉएडा में जानकारी आवेदन फार्म ले सकते है । यह आवेदन मार्च तक किये जायेगे , अप्रैल से ऑडिशन शुरू किये जायेगे । फाइनल चैम्पियनशिप अप्रैल 2016 लास्ट में होगी ।इस प्रतियोगिता में बालिका व बालक वर्ग के  ग्रुप डान्स , एकल डान्स , की अलग अलग उम्र के डान्स खिलाड़ियों की प्रतियोगिता होगी जो इस प्रतियोगिता में विजेता होंगे वो सभी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय डान्स चैम्पियन शिप में भागीदारी के लिए चयनित किये जायेगे ।

 

Comments are closed.