सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज ने निकाली जागरुकता अभियान रैली

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  01

02आज विधालय की छात्राओ द्वारा प्लास्टिक के दुरूपयोग पर जागरूकता अभियान रैली निकाली गई छात्राओ द्वारा समाज के लोगो को प्लास्टिक के प्रयोग द्वारा होने बाली हानियों के विषय में जागरूक किया गया छात्राओ ने बताया कि प्लास्टिक के प्रयोग से भूमि बंजर हो जाती है और पशु खाकर बीमार हो जाते है फिर मर जाते है और प्लास्टिक के जलने से उत्पन्न होने बाला धुआ स्वास्थ के लिए अत्यंत हानिकारक है साथ ही छात्राओ ने प्लास्टिक बैग कि जगह पेपर बैग का प्रयोग करने का आग्रह किया व् इसके अतिरिक्त लोगो को पेपर बैग भी दिए साथ ही लोगो को सड़क के नियमो से भी अवगत कराया रैली के अंतर्गत छात्राओ ने लोगो को साफ सफाई हेतु प्रेरित किया 

Comments are closed.