आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में संस्थान के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ उसके योगदान पर एक संगोष्ठी का अयोजन किया गया।

Galgotias Ad

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में संस्थान के उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ उसके योगदान पर एक संगोष्ठी का अयोजन किया गया।
इस अवसार पर संगोष्ठी में मुख्य व्याख्यान कर्ता गेबिट सिस्टम के सहसंस्थापक श्री विपुल जैन और डा0 अमित मिŸाल ने अपने
व्याख्यान प्रस्तुत किये।डा0 अमित मिŸाल ने अपने व्याख्यान में कहा कि आने वाले समय में उद्यमिता के विकास के लिए जरूरी है कि ग्राहको की सोच और मांग के अनुरूप कम से कम लागत में अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान की जाय। इसके लिए आजकल के विद्यार्थियों के लिए जरूरी है
कि वे अपने व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अतिरिक्त ग्राहको की मांग के अनुरूप नये व कम लागत में अधिक अधिक लाभ पहुँचाने के
लिए नये-नये प्रोडक्टस के बारे में विचार करत हुए उस पर कार्य करे।
श्री विपुल जैन ने अपने व्याख्यान में कहा कि उद्यमिता के विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि छात्रों में स्वंय पर विश्वास व विकास
की भावना जाग्रत हो। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल के व्यापार
करने के तरीको में भी काफी बदलाव आया है। आज-कल वहीं व्यापारी ज्यादा सफल है जो ग्राहको के हिसाब और लाभ का अधिकतम ध्यान रखते है। डा0 कंसल ने व्यापार में सेवा भावना को मिश्रित करने पर जो देते हुए विद्यार्थियो को आध्यात्मिक संगोष्ठी में बी.टेक., सी.एस. तथ आई.टी. शाखा
के तृतीय और चतुर्थ वर्ष के सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया।

Comments are closed.