बिल्डर साइड पर चोरी करने वाले गैंग के 5 चोर दनकौर पुलिस ने किये गिरफ्तार
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI दनकौर पुलिस ने कबाड़ियों व् गार्ड की मिलीभक्त से निर्माणाधीन साईट से चोरी करते हुए पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार दनकौर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो क्षेत्र के कबाड़ी व साईट पर मौजूद गार्ड की मिलीभक्ति से उच्च स्तर पर चोरी किया करते थे। पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पांच आरोपियों को जायलो गाड़ी UP13G3193 को दबोच लिया।दनकौर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार राठी ने पकड़े गए आरोपी की पहचान शीसपाल पुत्र रामखिल, कुलवा पुत्र जान मो, निवासी कासगंज, कबीर पुत्र याशीन, निवासी अट्टा फतेहपुर, भवर सिंह निवासी एटा, पीतम पुत्र शैतान सिंह निवासी कासगंज के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि साईट से चोरी का मॉल बरामद किया है।पुलिस ने उक्त गाड़ी को सीज करके पांचो आरोपियों को जेल भेज दिया ।