ग्रेटर नॉएडा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने कब्बडी खिलाडी बाबी को सम्मानित किया।

Galgotias Ad

Lokesh Gowswmi Tennews

ग्रेटर नॉएडा में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने कब्बडी खिलाडी बाबी को सम्मानित किया। ग्रेटर नॉएडा के बाबी कसाना ने  साउथ एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप  में शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने पाक को फ़ाइनल में हरा कर साउथ एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप जीत ली।दनकौर ब्लाक एरिया के रीलखां गांव निवासी बाबी कसाना पिछले कई साल से कबड्डी का प्रशिक्षण भी कोच योगेश से ले हैं । गोल्ड मेडलिस्ट बॉबी कसाना को उनके पैतृक गांव रीलखा में सम्मानित किया सम्मान समारोह का कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में किया गया. करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि बॉबी कसाना ने नेपाल में हुई एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है गोल्ड मेडलिस्ट बॉबी कसाना जैसे होनहार खिलाड़ियों से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करना चाहिए. चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन जल्दी एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखकर मॉग करेगा कि मुख्यमंत्री द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट बॉबी कसाना को सम्मानित किया जाए जिससे उनका और क्षेत्र के अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा और ब्लॉक स्तर पर तहसील स्तर पर खेल स्टेडियम बनाए जाएं . इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर जिला उपाध्यक्ष रवि भाटी जिला मुख्य सचिव सतेंद्र त्यागी सतीश कनारसी मोहित नागर गौरव नागर अजब सिंह कसाना पवन नागर आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.