अनिल दुजाना के परिजनों सहित 8 को किया अरेस्ट

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS LOKESH GOSWAMIa5

P

P3 ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फ्लैगमार्च में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अनिल दुजाना के पिता व् भाई समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार ।  भारी मात्रा में अवैध हथियार  और गाड़ियां भी की बरामद ।  कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना और उसके पारिवारिक जिला पंचायत पद के वार्ड नंबर 2 से नामांकन किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया  कि गुरुवार की शाम बादलपुर पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पुलिस फ्लैगमार्च कर रही थी। जब पुलिस अनिल दुजाना के घर के आगे से गुजरी, वहां पहले से घर के सामने खड़ी गाड़ियों में बैठे अनिल दुजाना के गुर्गों ने सड़क पर चल रहे फ्लैगमार्च को रोक कर फ्लैगमार्च का विरोध किया।और  फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की साथ ही  पुलिस से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की । इसमें फ्लैगमार्च में शामिल 2 आरक्षी घायल  हो गए। जिसके बाद बाद पुलिस ने कार्यवाही करते  हुए 8 लोगो को किया गिरफ्तार। जिनकी पहचान रविंदर निवासी गुलावटी, टीटू नगर बादलपुर, ओमप्रकाश निवासी दुजाना,मदन निवासी सुनपुरा,वीरेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर, नरेश निवासी सुत्याना,  चतरू निवासी दुजाना को गिरफ्तार किया है। इनमे चतरू अनिल दुजाना के पिता व और ओमप्रकाश भाई है ।इनसे पुलिस ने एक राइफल, 2 पिस्टल, एक फार्चूनर कार, स्कॉर्पिओ, दो जाइलो, एक बुलेरो एक डस्टन  कार बरामद कि है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.