देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल स्वर्णनगरी में मनाया गया

Galgotias Ad

Lokesh Gowsami Tennews

नर को नारायण मानकर समाज की सेवा जरूरी

विश्व संवाद केन्द्र ने नारद जयंती पर प्रखर पत्रकारों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोयडा। प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती की पूर्व संध्या पर
आयोजित प्रखर पत्रकार सम्मान समारोह में विचार व्यक्त करते हुए राष्टीय
सुरक्षा परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कंचन गुप्ता ने रविवार को
कहा कि सार्थक पत्रकारिता के लिए आत्ममंथन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि
समाज में बदलाव तभी संभव है जब जाति का जहर देश से गायब हो और
विकास की मुख्यधारा में देश का हर एक व्यक्ति शामिल हो। उन्होंने कहा कि
पत्रकारिता को स्व़़च्छ भारत मिशन जैसे सामाजिक मुद्दों पर मुहिम छेडने
की जरूरत है जिससे देश की सार्थक छवि दुनिया के सामने पहुंच सके।

विश्व संवाद केन्द्र द्वारा स्वर्ण नगरी में आयोजित कार्यक्रम में संघ के मेरठ
प्रांत के प्रचार प्रमुख अजय मित्तल ने कहा कि देवर्षि नारद ने नर को
नारायण मानकर निरंतर ज्ञान चेतना का प्रसार किया, जिससे धु्रव, प्रहलाद जैसे
व्यक्तित्व उभरे। समाज के हर वर्ग में उनकी विश्वसनीयता थी, जो आज के
पत्रकारों के सामने आदर्श है। उन्होंने कहा कि आज हर एक व्यक्ति की
भावना को सम्मान देने की जरूरत है वोट की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकवाद
को बढ़ावा देना और बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से
समाज में एक खाई सी पैदा हो रही है।

नौसेना के पूर्व कमांडर सुकुमार राय भास्कर ने कहा कि आजादी के दौर की
पत्रकारिता आज भी हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ है। उस दौर में शब्दों में एक
वजन हुआ करता था और पत्रकारों का प्रखर व्यक्तित्व उन्हें समाज के आदर्श
के रूप में पेश करता था। समाज उस दौर के लौटने की प्रतीक्षा कर रहा है।

कार्यक्रम में सृजना शर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, योगेश नारायण दीक्षित,
विशालधर द्विवेदी, दिनेश कुमार शर्मा, अरविन्द विद्रोही, दीपक कुमार को
प्रखर पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। नरेन्द्र भाटी, भूपेश ठाकुर
और लोकेश को युवा पत्रकार सम्मान प्रदान किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव विवेक
कुमार और संचालन डा0 अमिताभ ने किया। ं

Leave A Reply

Your email address will not be published.