जेवर तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम जोनचाना में तालाब की खुदाई एवं सौंदर्यकरण करते :डीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   1

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जेवर तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम जोनचाना में स्थानीय ग्रामीणों को जल बचाओं एवं जल संरक्षण के महत्व की जानकारी देते हुये उन्हें पे्ररित किया कि वर्तमान में जिस प्रकार भू-जल का दोहन एवं दुरूप्रयोग लोगों के द्वारा किया जा रहा है अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी के लिये जल का संकट पैदा हो जायेगा। अतः सभी ग्रामीण इस दिषा में विषेष ध्यान दें ओर उनकी खेती को जितनी सिचाॅई की आवष्यकता हो उतना ही पानी प्रयोग करें और किसी भी दषा में जल के दुरूप्रयोग को सभी लोग आपसी सामजस्य स्थापित करते हुये उसके रोकने के ठोस कदम उठाये। श्री सिंह ग्राम जोनचाना के स्थानीय तालाब की खुदाई एवं सौन्दर्यकरण कार्यक्रम के षुभारम्भ अवसर पर मौके पर ही उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये उन्हंे तालाबों को संरक्षित करने के लिये पे्ररित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व समय में अधिक तर ग्रामों में कच्चें मकान होते थे और उनमें मिट्टी का प्रयोग प्रत्येक वर्ष होता था वह मिट्टी ग्राम के तालाबों से ही निकाली जाती थी अब अधिक तक गाॅवों में पक्के मकान है जिसके कारण परम्परागत तालाब पटते जा रहे है जिसके कारण भूजल का संकट गहरा रहा है। श्री सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि तालाब ही भूजल के स्तर को बनाकर रखते है अतः यदि हम सब अपनी आने वाली पीढ़ी से प्यार करते है तो सभी को इस दिषा में आगे आकर तालाबों के संरक्षण के लिये मिलकर प्रयास करने होगे। आज उनके गाॅव में पूर्व से ही स्थापित 12 बिघे के तालाब को जिला प्रषासन की ओर खुदान एवं उसका सौन्दर्य करण का कार्य कराया जा रहा है सभी ग्रामीण संकल्प ले कि उनके द्वारा इस तालाब का मिलकर संरक्षण किया जायेगा और सभी के द्वारा मिलकर प्रयास कर गाॅव से निकलने वाला पानी तालाब में लाकर मिलाया जायेगा ताकि उनके गाॅव के आस-पास का भूजल निरन्तर मानकों के अनुरूप बना रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर गाॅववालों का यह भी आहवान किया कि भूजल संरक्षण में पेड़ों की भी अहमं भूमिका है अतः सभी किसानों के द्वारा अपने खेतों पर अधिक से अधिक ऐसे पेड़ लगाये जाये कि उनकी खेती को भी लाभ प्राप्त हो और बड़े होने पर किसान को उसका आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकें ऐसा करने पर ग्रामीणों को षुद्ध भूजल प्राप्त होगा वही दूसरी ओर उन्हंे आर्थिक लाभ भी मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि आरम्भःडीएम।ग्रामीणों में जो मौजिदा लोग है और जिनकी बात सभी ग्रामीण जन मानते है उनके द्वारा इस कार्य के लिये अभियान चलाने की आवष्यकता है ताकि सभी ग्रामीण एवं किसान भाई इस भयावय स्थिति को जान सकें और भूजल संरक्षण को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर सके। श्री सिंह निरन्तर पूरे जनपद में माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेष श्री अखिलेख यादव जी की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल बचाओं एवं भूजल संरक्षण को बढावा दे रहे है और तालावों का चिन्हिकरण कराते हुये उनका खुदाई का कार्य बृहद स्तर पर सभी तहसीलों में कराया जा रहा है इसके उपरान्त उन्होनें सभी तालाबों के किनारों पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार की है। इसी श्रृंखला में डीएम आज सुबह 8.30 बजे ग्राम जोनचाना पहुॅचे थे जहाॅ गाॅव के तालाव के खुदाई का कार्य उन्होनें ग्रामीणों के साथ मिलकर आरम्भ कराया। इस अवसर सीडीओ माखनलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी एसके मिश्रा, तहसीलदार, अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.