ग्रेटर नॉएडा के बीटा 2 के क्लब भूमि में चल रहे योग शिविर में स्वामी कर्मवीर आर्य ने पेट दर्द की बीमारी को दूर करने के आसन बताये।

Saurabh Shrivastava Tennews

नॉएडा के बीटा २ में क्लब भूमि में हो रहे योग शिविर में स्वामी कर्मवीर महाराज ने मृदु अनलोम विलोम, उज्जायी प्राणायाम, कमर दर्द के लिये विशेष आसन तथा जिन लोगो का पेट अधिक निकला है व मोटापे से ग्रसित हैं। उन सभी के लिये भी अलग से आसन कराये तथा कहा की जिन लोगो को पेट में गैस, अपच आदि है वह सभी छोटी अरहर को बहुत कम गाय के घी में भून कर खा ले और खाना खाने के बाद दो तीन अरहर चूस कर खा ले इनकी पेट सम्बंधित समस्या दूर हो जायगी ।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधान मांगेराम आर्य, महासचिव कमल सिंह आर्य, प. शिवकुमार आर्य ने अपील की कि आर्य समाज के सदस्य बनकर जन कल्याण कार्य में सहयोगी बने इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश नगर, धर्मवीर शर्मा, मूलचंद्र शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, पूनम आर्य, अनीता आर्य, एकता नागर, आदि व्यवस्था के रूप में उपस्थित थे।

 

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.