ग्रेटर नॉएडा ताला तोड़ हजारो का माल साफ किया चोरो ने
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर गामा 2 बीटेक छात्रा प्रज्ञा गुरुवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण रूम में ताला लगा कर छत में सोने चली गई सुबह करीब 6 बजे जब प्रज्ञा छत से निचे रूम आई तो रूम देख कर दंग रह गई प्रज्ञा ने तुरंत पुलिस को घटना की खबर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
पुलिस को प्रज्ञा पुत्री राकेश चन्द्र ने बताया की मै बीटेक फर्स्ट इयर की छात्रा हूँ और गामा २ में मैं और मेरी एक रूम मेट रहते है मेरी रूममेट के एग्जाम ख़त्म होने के कारण घर चली गई है और मैं कुछ कम के चलते अभी रुकी थी और गुरुवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण मैं छत में सोने चली गई सुबह करीब 6 बजे जब मैं छत से निचे आई तो मेरे रूम का ताला टुटा पड़ा हुआ था और रूम के अन्दर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रज्ञा ने पुलिस लो बताया की में रूम से दो लैपटॉप, कैमरा, अंगूठी, बाली और 10000 हजार रूपए नगद रखे थे जिसे चोरो ने चोरी कर ले गये। एसएसआई योगेन्द्र यादव ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर पुरे मामले की जाँच कर रही है।