जिला पंचायत की मतगणना में मिले रुझान
Saurabh Shrivastava Tennews
जिला पंचायत सदस्य और प्रधान व बीडीसी पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में दादरी व जेवर और दनकौर निर्धारित समय से कुछ देरी से शुरू हुई मतगणना स्थल पर एजेंटों के बीच धक्का-मुक्की तक देखने को मिली।जिला पंचायत के 9 वार्डो में से शाम तक कई प्रत्याशी के बीच कडी टक्कर चल रही थी वहीं शाम तक जिला पंचायत पद का एक भी परिणाम घोषित नही हो सका। जिले के दादरी, बिसरख व दनकौर और जेवर ब्लाकों के विभिन्न पदों के लिए 2104 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतगणना के बाद होना है सबसे पहले प्रधान और मेंबर्स की मतगणना शुरू हुई की वोटिंग खोली गई इसी तरह 152 प्रधान पदों पर 810 प्रत्याशियों की वोट खुलने पर उतार चढाव बना रहा। ज्यादातर मतदान बुथो पर बीडीसी पद की वोटिंग काउंटिंग दौपहर बाद शुरू हुई। वार्ड नंबर-2 से कुख्यात अनिल दुजाना चुनावी मैदान में संग्राम सिंह से करीब 9 हजार वोटो से शाम तक आगे रहे। मतगणना स्थल पर पुलिस ने काफी कड़े इंतजाम कर रखे थे प्रशासन ने मतगणना की विडिओग्राफी भी की गई
जिला पंचायत सीटो की स्थिति
– वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय हरेंद्र सिंह 800 वोटो से आगे
– वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय अनिल दुजाना 10000 वोटों से आगे
-वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय निशा भाटी 1800 से आगे
– वार्ड नंबर 4 से सपा की आरती भाटी 361 वोटो से आगे
– वार्ड नंबर 5 से बसपा की मधु घटी 800 से आगे
– वार्ड नंबर 6 से सपा के जय सिंह मिस्त्री 4000 से आगे
-वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस के ठाकुर वीरेंद्र सिंह 2600 वोटों से आगे
– वार्ड नंबर 8 से पुष्पा भाटी 1250 से आगे
-वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की अनिता सिंह 1600 वोटों से आगे