ग्रेटर नोएडा के जीसस एंड मैरी स्कूल में आज से इंटर स्कूल फुटवाल टूर्नामेंट का हुआ आगाज।
Saurabh Shrivastava Tennews
टूर्नामेंट 1 से 6 फरवरी तक चलेगा। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के करीब 22 स्कूल की टीमों के बीच मुकाबले होंगे।
टूर्नामेंट में अंडर-10 और 12 कैटिगरी के मुकाबले होने है । टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-10 कैटिगरी में पहला मुकाबला जीसस एंड मैरी स्कूल और प्रज्ञान स्कूल के बीच खेला गया, जोकि ड्रा रहा। वहीं दूसरे मैच में स्टेप बाई स्टेप ने जेबीएम ग्रलोबल स्कूल की टीम को 2-0 से हराया। स्टेप बाई स्टेप के आर्यन और विवान ने एक-एक गोल किए। तीसरे मैच में लोटस वैली इंटरनैशनल स्कूल ने समरविले स्कूल को 3-0 से हराया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को मेडल, ट्रोफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।