इकोटेक तृतीय पुलिस ने 1,20लाख की लूट और इंनोवा कार लूट करने वाले गिरोह के एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज इकोटेक तृतीय पुलिस ने 1,20लाख की लूट और इंनोवा कार लूट करने वाले गिरोह के एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार . 27 जून को हुई दो लूट का खुलाशा किया है गिरफ्तार बदमाश से 26500 रुपये और इनोवा कार बरामद कर ली गयी है । अभी इसके 2 साथी फरार हैं।एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि 27 जून को दोपहर में बाइक सवार 3 बदमाशों ने जलपुरा के पास मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट विकास शर्मा से तमंचे के बल पर 1.20 लाख रुपये लूट लिये थे । उसी रात करीब 8 बजे इन्हीं बदमाशों ने डी पार्क के पास संजय शर्मा से इनोवा कार की लूट की थी । उसे कलेक्शन एजेंट के बारे में जानकारी थी और पता था कि सोमवार के दिन उसके पास काफी मोटा कैश होगा । इसकी जानकारी मिलने के बाद बदमाशों ने एजेंट को लूट लिया और कैश चारों बदमाशो में बाँटलिया गया .। मुखबिर की सुचना पर कल शाम करीब 6 बजे खेरपुर गोलचक्कर के पास सादुल्लापुर मोड़ पर सामने से आती इनोवा कार को चेकिंग के लिये रोका तो गाड़ी में बेठे बदमाशो में से दो बदमाश फरार हो गये और बदमाशों को शराब की तस्करी के लिए एक कार की जरूरत थी। रेकी करने वाले आरोपी को संजय शर्मा के बारे में भी जानकारी थी कि वह रोज रात में इस रास्ते से होकर निकलता था । इसलिए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। बदमाशों तक पहुंचने में थाने में तैनात सिपाही देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही । देवेंद्र के पास सूचना थी कि बदमाश लूटपाट करने के लिए खैरपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने रास्ते में चेकिंग शुरू कर दी और आरोपी राजीव उर्फ राका निवासी खेड़ी को पकड़ लिया , जबकि उसके साथी वरूण उर्फ अन्ना निवासी डाबरा और जग्गा निवासी बादलपुर फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश से लूट की इनोवा और कैश बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.