ग्रेटर वैली में ’’मौसम’’ पर रंगारंग वार्षिक कक्षा कार्यक्रम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नॉएडा के ओमेगा में स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में नर्सरी, केजी और समर्थ वर्ग के छात्रों द्वारा मौसम पर वार्षिक कक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोट्स लर्निंग फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुख्यातिथि श्रीमती पूनम मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात् इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने छः ऋतुओं पर अलग-अलग मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। छात्रों ने अपनी कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त किया कि जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में सुख-दुख आते रहते हैं, उसी प्रकार मौसम मानव के जीवन में खुशियाँ लाते हैं। मौसम के माध्यम से छात्रों ने प्रकृति की मनमोहक छटा को सुंदर सहायक सामग्रियों की सहायता से निराले अंदाज में प्रस्तुत किया। ऋतुएं हमारे जीवन में रोचकता, सरसता और पूर्णता लातीं हैं। इन नन्हें बच्चों के अभिनय और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित अभिभावकों व दर्शकगणों को भावविभोर कर दिया।  मुख्यातिथि ने बच्चों के अभिनय और नृत्य प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर कहा कि इन नन्हें-मुन्हें बालकों में इतनी कलाओं और प्रतिभाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृति मानो स्वयं ही प्रत्यक्ष रूप में मंच पर उतर आई हैं। इन नन्हें मासूमों के चेहरों से छलकती मासूमियत से कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। इन नन्हें-मुन्हें मासूमों के खिले चेहरों को देखकर जीवन में सजीवता का संचार होता है।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने मुख्यातिथि और सभी उपस्थित अभिभावकों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि एक अध्यापक सूत्रधार की भांति इन बच्चों में कला कौशलों का विकास करता है जिससे वे भविष्य में पूर्ण परिपक्व होकर समाज के सम्मुख अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.