ग्रेटर वैली स्कूल में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI  17447

ग्रेटर वैली स्कूल में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चो ने
  रंग-बिरंगी लाइटों, जगमग करते दीपों से झिलमिल करते पावन पर्व दीपावली के आगमन में उत्साह से प्रफुल्लित, त्योहारों के सीजन की श्रृखंला में ’’दिवाली फेट’’ का आयोजन किया गया । इस मेले का आगाज. रंग-बिरंगे पुष्पों व रंगों से सुसज्जित रंगोली, संगीत और नृत्य के साथ हुआ ।  इस दीपावली मेले में छा़त्र-छात्राओं ने अध्यापिकाओं के साथ विभिन्न खेलों के अपने स्टाल लगाए । मेले में अभिभावकों व छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार की चीजों जैसे- सजावटी वस्तुएँ, विभिन्न खेल-पिरामिड बनाना, लकी-7, गुब्बारों पर निशाना लगाना, डक रेस आदि तथा खाने-पीने की वस्तुएँ, टैटू, मिट्टी के बर्तन बनाना सीखना, आकर्षक कालीन व गलीचे, फैंसी स्टेशनरी, ज्वैलरी, कपड.े आदि अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए ।  इस मेले में अनेक प्रकार के झूलों जैसे- जाइंट व्हील, मोटर कार , ट्रेन, वायुयान, मिकी माउस आदि का भी बच्चों के लिए प्रबंध किया गया, जिनका उन्होंने जमकर आनंद उठाया। फूड काउंटर पर बच्चों ने अनेक प्रकार के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।   इस मेले का विशेष आकर्षण समर्थ वर्ग के बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद जैसे- आकर्षक साबुन व मोमबत्तियाँ, की-होल्डर, सजावटी लिफाफे, क्ले से बनाई हुई ज्वैलरी, गिफ्ट-टैग अति आकर्षक पेटिंग आदि थे, जिन्हें इन बच्चों द्वारा स्कूल में ही तैयार करवाया गया था।  सभी उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों के इस अथक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दीपावली का पर्व नजदीक होने की वजह से तथा अनेक आर्कषक उत्पादों की सुलभता से प्राप्ति होने की वजह से लोगों ने इस अवसर पर जमकर खरीदारी की । इस मेले में लकी ड्रा में पहला पुरस्कार लैपटॉप तथा द्वितीय पुरस्कार एटलस साइकिल व तृतीय पुरस्कार आकर्षक गिफ्ट हैम्पर थे ।    विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद ने सभी को दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है तथा अपने देश की सभ्यता व संस्कृति से अत्यंत नजदीकी से परिचित होते हैं।  इस दीवाली मेले में बच्चों, बूढ.े और नौजवानों सभी का उल्लास देखते ही बनता था ।रंग-बिरंगी तथा जगमग करती रोशनी में नहाए हुए तथा डीजे की धुन पर थिरकते क्या बच्चे और क्या बड.े सभी लोगों का उत्साह देखते लायक था।  एक अभिभावक ने कहा-’’ अपने बच्चों के साथ मौजमस्ती भरे माहौल को बिताने का इससे बेहतर अवसर और कोई हो ही नहीं सकता, आज बच्चों के साथ उमंग व मस्ती के माहौल ने रविवार को हैप्पी संडे बना दिया।’’
     
Leave A Reply

Your email address will not be published.