गुर्जर युवाओं को बढ़ावा देने सामने आए गुर्जर उद्यमि

Saurabh Kumar

Galgotias Ad

Greater Noida :  आज क्षेत्र के गुर्जर उद्यमियों ने अपनी एक नई गुर्जर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का ओपचारिक तौर प्रेस कॉनफेरेन्स करके इसकी जानकारी दी। यह इंडस्ट्रियल एसोसिएशन गुर्जर उधमियों का समूह है जिसका मुखय उदेशय समाज को जागरूक कर उद्यमिता विकसित करना व् व्यापारी साथियो को व्यापार कि दृष्टि से स्वावलम्भी बनाना है। ताकि देश कि मजबूत अर्थवयवस्था का मुखय हिस्सा बन सके।



वर्तमान समय मे साइट बी व् साइट सी जलभराव कि समस्याओं से जूझ रहा है, इसके सन्दर्भ मे रीजनल मैनेजर यूपीएसआईडीसी को पत्र लिखा गया परन्तु रीजनल मैनेजर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकि शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गयी है।”

आगे उन्होंने कहा की “हमारी संस्था ईमानदार व् स्वतंतर मीडिया का अनुसरण करती है। जिसका उदेस्य प्रशाशन कि चापलूसी कर अपने व्यक्तिगत हित साधने कि वजाय लाभकारी सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न करना होगा। और यदि सरकार व् प्रशाशन द्वारा कोई ऐसी योजना बनाई जाती है जो वाकई उद्योग जगत के लिए हानिकारक है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा”

बाबू राम भाटी को अध्यक्ष तो वही जगदीश सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है। देवेश बैसला को महासचिव का पढभार दिया गया है। देवेश बैसला ने जानकारी देते हुए बतया की “गौतमबुद्ध नगर गुर्जर बहुल क्षेत्र है। जो हमारे लिए गर्व का विषय है परन्तु औद्योगिक क्षेत्र मैं अलपसंख्यक है जो एक चिंता का विषय है। हमारा उदेस्य नयी जनरेशन को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है ताकि व्यापार शुरू करने मैं आने वाली अड़चनों पर पार पाकर एक सफल उद्द्येमी बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.