शरद यादव के ऑटो रिक्शा को कांग्रेस ने थामा, गुजरात चुनाव के गठबंधन का ऐलान

Galgotias Ad

Lokesh Goswami Ten News New Delhi :

गुजरात में कांग्रेस पार्टी के साथ अलायंस में चुनाव लड़ेंगे शरद यादव चुनाव चिन्ह होगा ऑटो रिक्शा

शरद यादव ने कहा कि जनता दल (यू) तीर निशान पर चुनाव आयोग का फैसला न्यायसंगत नहीं है इसके लिए हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ।अभी के लिए हो सकता है कि हम राष्ट्रीय ट्राइबल पार्टी छोटू भाई वसावा ने बना रखी है गुजरात में उसके निशान पर ऑटो रिक्शा से चुनाव लड़ रहे हैं BJP ने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार के चलते सभी संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता खतरे में हैं चाहे वह चुनाव आयोग हो आरबीआई हो और कैई संस्था है जो हमारे देश में लोकतंत्र की शान थी सब का वजूद खतरे में है देश में जो ऑटो स्टाइल से सरकार चलाई जा रही है

देश में जो एक व्यक्ति को स्टाइल से सरकार चलाई जा रही है उसमें किसी का भला नहीं होने वाला किसान मजदूर और सबसे बड़ी समस्या जो देश में है बेरोजगारी है उन सभी मुद्दों पर यह सरकार असफल रही है मैं किसी भी एजेंसी चाहे वह मोदी हो या फिर आई एम को मानने को तैयार नहीं हूं हर एक इंसान परेशान है

Leave A Reply

Your email address will not be published.