ग्रेटर नोएडा : लंबे इंतजार के बाद खुले जिम, युवाओं के चेहरे खिले
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा : चार माह के लंबे इंतजार के बाद जिले में सभी जिम व योग केंद्र खोल दिए गए हैं। पहले दिन जिम में अप्वाइंटमेंट लेकर गए थे, जिससे शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। शहर के विभिन्न जिम में संचालकों ने कोरोना के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए गेट पर ही तापमान जांचा और सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश करने दिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जिम के संचालक अनिल नागर ने बताया कि एक दिन में सिर्फ 10 से 15 लोग को ही प्रवेश दिया गया, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन जानकारी दे रखी थी। अब हर व्यक्ति को एक दिन छोड़कर जिम आने की सलाह दी गई है।
साथ ही वह मास्क लगाकर और सैनिटाइजर लेकर आते हैं। हर 10 से 15 मिनट में जिम की सभी मशीनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। चार माह से जिम खुलने का इंतजार करने के बाद पहली बार जिम में व्यायाम करने पहुंचे अनमोल बताते हैं कि उन्होंने मास्क लगाकर कसरत की, ताकि किसी तरह का खतरा न रहे।
उनका कहना है कि कोरोना काल के बाद जिम के अंदर का माहौल बदल गया है, पहले की तरह अब लोग आपस में नहीं मिल रहे और दूरी बनाकर चल रहे हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.