H. L International School Who Celebrated Lohri Function.

Galgotias Ad

H. L International School

इकोटेक १ स्थित एच एल इंटरनेशनल स्कूल के

विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण में बढ़ी ही धूम धाम के साथ पारंपरिक ढंग

से लोहड़ी का त्यौहार मनाया|

इस अवसर पर बच्चो ने आग जलाकर उसके चारो तरफ घूमकर गिद्दा व्

भंगड़ा करते हुए व् एक दुसरे को रेवडिया, गज्ज़क व् मूंगफलियाँ देकर लोहड़ी

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि “भारत को विभिन्न

संस्कृतियों का देश कहा जाता है और हमारे स्कूल में भी हर धर्म और समुदाय

के बच्चे पढ़ते हैं व हम भी अपने बच्चो को सभी धर्मो का सम्मान करने की

शिक्षा देते हैं इसलिए हमेशा हमारी कोशिश रहती है की हम कुछ न कुछ ऐसा

करते रहे जिसे बच्चे हमारे द्वारा दी जाने वाली शिक्षा का अर्थ व महत्व समझे

तथा उन पर अमल करें|”

छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना सिरोही ने

कहा “लोहड़ी सपन्नता और समृधि का प्रतीक है लोहड़ी सिक्ख समुदाय का

प्रमुख त्यौहार है अच्छाई पर बुराई का प्रतीक है अत: आज आप लोग भी

अपनी अच्छाईयों की शक्ति से अपने अन्दर की बुरइयो को खत्म करो और

अच्छे इंसान बनने का संकल्प लो|”

Comments are closed.