हरलाल संस्थान में कल से नेशनल मूट कोर्ट  प्रतियोगिता की शुरूआत 

Galgotias Ad

 

Saurabh Shrivastava Tennews

नाॅलेज पार्क प्रथम स्थित एच0आई0एम0टी ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स ग्रेटर नोएडा में कल से दो दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 29:04:2016 को प्रारम्भ होगा। इस राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में लगभग 18 टीमें देष के विभिन्न संस्थानों, महाविद्यालयों और विष्वविद्यालयों से सम्मलित हो रही हैं। जिनकी सहमति भी हरलाल संस्थान को प्राप्त हो चुकी है। इस राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश के जाने माने न्यायाधीश, प्रतिष्ठत वकील संस्थानों के प्रोफेसर सहित कई गणमान्य व्यक्ति के आने की भी सहमति प्राप्त हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विषिष्ट अतिथियों में मुख्य रुप दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टीस श्री बी0के0 षाली एवं इन्डियन लाॅ यूनिवर्सटी के कुलपति डाॅ0 रनवीर सिंह रहेगें। यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल से प्रारम्भ होकर दो दिन अर्थात 30 अप्रैल 2016 को समाप्त होगी। जिसमें अलग-अलग विभिन्न राउण्डों के सेमीफाइनल के बाद फाइनल में विजयी टीमों को संस्थान की तरफ से पुरुष्कार राषि के अलावा प्रमाण पत्र मुख्य विषिष्ट अतिथियांे द्वारा दिये जायेगें। यह जानकारी षिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष अग्निवेष गुप्ता ने दी ।

 

HNMCC – Brochure

Leave A Reply

Your email address will not be published.