Highlighting Public Grievances My Duty: Social Activist Amit Gupta
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
नोएडा – ग्रेटर नोएडा में अमित गुप्ता जी एक समाज सेवक है | समाज सेवक अमित गुप्ता जी ने नोएडा की जनसमस्याओं के बारे में अधिकारियो को हमेशा अवगत कराया | यही ही नहीं नोएडा – ग्रेटर नोएडा की जनसमस्याओं का मुद्दा बड़े स्तर पर उठाया |
वही दूसरी तरफ नोएडा की प्रमुख समस्या है अवैध पार्किंग की है जो सालो से ऐसी की ऐसी बनी हुई है पर इसका समाधान अभी तक नही हुआ है , इसका का मुख्य कारण है इसमें कुछ अधिकारिओ की मिलीभगत का होना , जबकि कुछ सालो से सेक्टर 18 मे मल्टीलेबल पार्किंग का काम चल रहा है और इस मल्टीलेबल पार्किंग 2,000 से 3000 तक गाड़िया पार्क हो सकती है | वही कुछ लोगो की मिलीभगत से आज तक पूरी नही पाई है , ये मल्टीलेबल पार्किंग को 2, 3 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था | वही नोएडा मे एक बड़ी समस्या बिजली की है जब से नोएडा नो कट जोन रहा है फिर भी यहाँ पर सबसे ज्यादा बिजली कट होती है | वही दूसरी तरफ अगर कानून व्यवस्था की बात करे तो पुलिस क्राइम पर कंट्रोल करने मे असमर्थ रही है , आज भी में सेक्टर 62 से अपने घर सेक्टर 77 तक आता हूँ मन मे एक घबराहट रहती है कि घर सही सलामत जा पाउँगा या नही , वैसे तो यूपी सरकार ने नोएडा मे जगह जगह पीसीआर वेन लगा रखी है| लेकिन नजर एक भी नही आती है रात के समय , पिछली बार नोएडा मे डीजीपी आए थे और उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की बात कही थी , पर इसका भी कोई असर नही हुआ ,क्राइम कल भी ऐसा था और आज भी ऐसा है , अब आने वाला समय ही बताएगा की नई सरकार के प्रदेश मे आने से किन किन समस्याओ का समाधान होता है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.