पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए रामलीला मैदान में 20 जनवरी को बीजेपी विजय युवा संकल्प रैली

दिल्ली : मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए रामलीला मैदान में 20 जनवरी को बीजेपी विजय युवा संकल्प रैली आयोजन करने जा रही है जो अपने आप मे इतिहासिक होगी , इस युवा रैली में दिल्ली प्रदेश के साथ एनसीआर के कोने कोने से कई हज़ार युवा एकत्रित होंगे , इस रैली का नेतृव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर साथ ही बीजेपी सासंद पूनम महाजन जैसे दिग्गज नेता युवाओ को अपने भाषण से ऊर्जा प्रदान करेंगे ।



एक प्रेसवार्ता के दौरान दिल्ली प्रदेशध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि एक बार फिर से रामलीला मैदान में बीजेपी 20 जनवरी को इतिहास रचने जा रही है , और इस बार विजय युवा संकल्प रैली के जरिये युवाओ में जोश भरने का काम किया जाएगा ,और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए युवाओ को जीत का मंत्र दिया जायेगा , साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी भी दी जाएंगी ,ताकि युवा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर इन उपलब्धियों के बारे जनता को बता सके ,

आज का भविष्य युवा पर ही टिका है , क्योकि युवा ही देश की राजनीति में बदलाव ला सकता है। और हमे भरोसा है इस युवा रैली से आने वाले लोकसभा चुनाव में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, और हम दिल्ली की सातों लोकसभा सीटे जितने में कामयाब होंगे ।

मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार व कॉंग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता आप पार्टी व कॉंग्रेस की भ्रस्टाचारी नीतियों के बारे में समझ चुकी है , और इस बार लोकसभा चुनाव में दोनो पार्टियों को मुंह की खानी पड़ेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.