दिल्ली :– अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और दिल्ली के झुगीवासियों ने मिलकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी के निवास के बाहर प्रदर्शन किया । आपको बता दे कि ये प्रदर्शन गाँधी गिरी तरीके से किया गया । साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अपने माँग पत्र का ज्ञापन भी दिया ।
आपको बता दे कि अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपनी माँगों को लेकर पिछले 27 फरवरी 2018 से पूर्वी दिल्ली युमना खादर , शकरपुर के रैनी वेल 7 में सत्याग्रह आन्दोलन जारी है , लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नही किया गया ।
दरअसल इन सभी प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार भू अध्यादेश लाकर दिल्ली युमना खादर के किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाए , दिल्ली युमना खादर के मजदूरों को उनके झुगी- झोपड़ी का मालिकाना हक दिया जाए , दिल्ली के समस्त झुगीवासियों को मुम्बई के तौर पर उसी जगह पर सोसाइटीनुमा डेवलप कर उनको सभी लोगों को घर दिया जाए , दिल्ली के समस्त अनधिकृत कालोनी को नियमित किया जाए आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
वही अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा के अध्य्क्ष पवन कुमार का कहना है कि युमना खादर में रहने वालों लोगों के खिलाफ सरकार अत्याचार कर रही है , अनधिकृत कालोनी को सरकार तोड़ रही है , जिससे वहां के लोग बेघर हो गए है । जिसको लेकर इन सभी मांगो को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के निवास के बाहर प्रदर्शन किया है । साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया गया है । उनका कहना है कि अगर हमारी मांगो को शीतकालीन संसद में पास नही किया गया तो ये प्रदर्शन विशाल रूप लेगा।