दिल्ली में हुई शर्मनाक घटना , पति ने पत्नी को जंजीर से बांधकर बना रखा था बंदी, महिला आयोग ने छुड़ाया

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक आदमी ने अपनी पत्नी को बीते कई महीनों से जंजीरों में बांधकर रखा हुआ था।
32 वर्षीय इस महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे पीड़िता का मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया है। दिल्ली महिला आयोग ने इस महिला के घर जाकर उसे जंजीरों से आजाद किया है।
महिला को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने घटना की जानकारी अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसी घटनाओं से दिल टूट जाता है।
स्वाती ने अपने टि्वटर पर लिखा, ‘त्रिलोपुरी के घर में एक आदमी ने अपनी पत्नी को महीनों से जंजीरों से बांधकर रखा था। महिला को इस बुरी तरह से मारा पीटा टॉर्चर किया गया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य भी बिगड़ गया।
अभी अपनी टीम के साथ लड़की को रेस्क्यू करवाया और ट्रीटमेंट और एफआईआर करवा रहे हैं। ऐसी घटनाओं से दिल टूट जाता है।’
Leave A Reply

Your email address will not be published.