नोएडा : युवक की हत्या के विरोध में परिजनों समेत सैकड़ों लोगों ने शव रखकर थाने का किया घेराव 

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा :– युवक की हत्या के विरोध में थाना 20 का गेट बंद करके परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा काटा , साथ ही शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया | वही इस मामले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोक हुई , जिसको देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस के आला अफसरान पहुँचे |

काफी देर बाद नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को कार्यवाही करने के आश्वासन दिया , जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हंगामा खत्म किया |

आपको बता दे की नोएडा सेक्टर 9 में प्रेम संबंधों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की तलवार मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर हालत में युवक के 4 दोस्त उसे लेकर जिला अस्पताल गए, जहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

आरोप है कि महिला ने युवक को बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। इसी दौरान महिला के घर में बैठे 3 युवक आपा खो बैठे और चाकू व तलवार से हमला कर दिया। सेक्टर 20 थाने में महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है , चारों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे उमेश घर से निकला था, उसने बताया था कि वह सेक्टर 9 में रहने वाली शहनाज से मिलने जा रहा है। उसके दोस्त अजीत, अंकित, रिंकू और संतोष भी साथ गए थे। उमेश के दोस्तों ने बताया कि शहनाज के घर उसका भाई सिकंदर, साबिर और आफताब भी मौजूद था। उमेश वहां पहुंचा तो उसके दोस्त घर के बाहर इंतजार करने लगे। घर के अंदर उमेश से आफताब की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जब तक उसके दोस्त घर के अंदर जाते, तब तक तीनों ने चाकू और तलवार से उमेश पर हमला कर दिया। आरोप है कि आफताब ने उमेश के पेट में तलवार घुसा दी। चारों दोस्त उसे लेकर जिला अस्पताल गए, जहां दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सफदरजंग अस्पताल में गुरुवार सुबह 4 बजे उमेश की मौत हो गई।

साथ ही उनका कहना है की आज इस घटना को 24 घण्टे से ज्यादा हो गए , लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है | जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन करना पड़ा , जिससे इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सके |

वही इस मामले में नोएडा के डीएसपी स्वेताभ पांडे ने बताया है कि शहनाज ड्रग्स बेचती थी , इसके चलते सेक्टर 20 थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। वह जेल से कब बाहर आई है, इसके बारे में पता किया जा रहा है , सीओ के अनुसार आफताब भी नशे के सामान की तस्करी में जेल गया था ,  सिकंदर और साबिर का क्राइम रेकॉर्ड भी पता किया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा विवेचना जारी है , प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है की जल्द ही इस मामले में कार्यवाही जारी है , जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा |

खासबात यह है की नोएडा सेक्टर-9 में युवक की मौत के बाद तनाव फैल गया। दरअसल करीब 100 मीटर की दूरी पर 2 धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर वहां पुलिस की ज्यादा चौकसी रहती है। विवाद के बाद 2 समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया,  ऐसे में इलाके में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.