एलोपैथी पर दिए गए बयान पर फसते नजर आ रहे हैं बाबा रामदेव, आईएमए ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

Ten News Network

नई दिल्ली :– एलोपैथी पर दिए गए बयान पर बाबा रामदेव लगातार घिरते हुए नजर आ रहे है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और बाबा रामदेव के बीच विवाद खत्म होने की जगह लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आईएमए ने बाबा रामदेव को 1 हज़ार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा था, जिसके बाद आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, एलोपैथी पर दिए गए बयान का मामला अब दिल्ली के आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है। आईएमए की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि स्वामी रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं।

 

शिकायती पत्र में आगे कहा गया है की ‘रामदेव और उनके सहयोगी गलत नीयत से, मेडिकल समुदाय और आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इस साजिश में रामदेव के साथ शामिल लोगों की जांच की जाए तथा इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाए।

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों बाबा रामदेव ने एक बयान कहा था कि एलोपैथिक दवाएं खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस कह दिया था। जिसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ने लगा और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी बाबा रामदेव के इस बयान पर कड़े ऐतराज जताए।जिसके बाद रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.