आज उत्तर प्रदेश सरकार  ने लिए दस अहम फैसले    

Pravendra Kumar Singh

Galgotias Ad

1. कोविड-19 के बढ़ते लोड को  देखते हुए, यह कहना मुश्किल है कि लौक डाउन 15 अप्रैल को खुल जायेगा।

2. 14 मेडिकल कॉलेजों में तुरंत मेडिकल टेस्टिंग फैसिलिटी देने के निर्देश दिए।

3.भविष्य में ऐसी कोई आपदा आने पर सामना करने के लिए स्टेट में अपनी टेस्टिंग फैसिलिटी हों ।

4. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में 24 टेस्टिंग लैब स्थापित किये जाएंगे ,और जिन जनपदों में मैडिकल कॉलेज नहीं हैं, उनमें  जिला अस्पतालों में कलेैक्शन फैसिलिटी स्थापित की जाएगी।

5 जीआईएमएस ग्रेटरनोएड़ा एएसएमसी,अयोध्या ,बस्ती,बेहराइच,फ़िरोज़ाबाद,शाहजहापुर, इन 14 मैडिकल कॉलेजों में 10 एक्जिस्टिंग लैब्स को अपग्रेड करने और 14 लैब्स के नवनिर्माण करने के निर्देश दिए।

6. सरकारी मेैडिकल कॉलेजों में तत्काल रूप से कोविड 19 केयर फण्ड से लैब स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमें बांदा, बदायूँ ,सहारनपुर ,जालौन कन्नौज,आजमगढ़,आंबेडकरनगर, नोएडा,एसएसपीएचजीटीआई शामिल हैं

7. 3242 इकाईयों में अभी वेतन प्रक्रिया अभी शेष है ,जल्द ही इन इसकाइयों में यह कार्यवाही सुनिश्चित करली जायेगी।

8. आज मुख्यमंत्री जी ने उद्योग समिति के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें 3989 उद्योगों को शुरू कर दिया गया है ।

9. अबतक 11 लाख 4 हज़ार श्रमिकों को एक एक हज़ार रुपये की धन राशि के माध्यम से 110 करोड़ की धनराशि बांट दी गयी है

10.कल तक 3791 आश्रय स्थल थे आज जिनकी संख्या राजस्व विभाग की मदद से 4009 करदी गयी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.