नॉएडा : कपडा सिलने के विवाद पर गर्भवती महिला की दो महिलाओं ने की पिटाई, मामला दर्ज !
PHOTO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 06/03/18)
नॉएडा : सड़को पर आए दिन होने वाली मार पीट और जरा जरा सी बात पर मुखालफत तो आम हो चुकी है परन्तु अब प्रतीत होता है की महिलाओ में भी धैर्य सिमित होता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना में दो महिलायें जरा सी बात पर आगबबूला होकर एक दूसरे की जान लेने को उतारू होती दिखीं। मामला थाना फेज 3 का है। जहा आठ माह की गर्भवती महिला को मामूली बात को लेकर दो युवतिओं ने लात घूसों से पीटकर मौके से फरार हो गयी। पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड की अंजू तिवारी अपने परिवार के साथ मामूरा गांव में रहती है अपने घर में ही एक सिलाई सेंटर भी चलाती है पीड़िता ने बताया की उसके सेंटर पर करीब दोपहर के समय दो युवती आती है और कपडा देते हुए कहती है शाम तक लहंगा तैयार कर दो , मैंने इतना जल्दी सिलने के लिए मना कर दिया , इसी बात पर दोनों युवतिया आगबबूला हो गयी और मुझे लात घूसों से पीटने लगी। पीटने के बाद दोनों युवतिया मौके से फरार हो गयी। पुलिस ने पीड़िता के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जाँच कर रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.