INCOME TAX DEPARTMENT RAIDED AXIS BANK NOIDA BRANCH 20 ACCOUNTS SEIZED
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा सेक्टर 51 में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा पर दिल्ली की इनकम टैक्स टीम ने की छापेमारी… आपको बता दे की 20 नए खातों खुलवाकर आर टी जी एस के द्वारा तकरीबन 60 करोड़ रूपये की बात सामने आ रही है…फिलहाल टीम बैंक में माजूद है और फ़र्ज़ी तरीके से 20 अकाउंट के कागजों को खंगाला जा रहा है वही इन अकाउंट को इनकम टैक्स दुवारा सीज कर गया है …आम लोगों के लिए बैंक की सुविधाओं को रोक दिया गया है लोग सुबह से बैंक बैंक की लाइन में खड़े थे और अचानक छापा पड़ने के बाद बैक की सेवाएं रुकने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=2Xb81ARjdM4&w=560&h=315]