नॉएडा में अन्र्तराष्ट्रीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को प्रदेष सरकार द्वारा 30 लाख का अनुदान प्रदान किया गया है

Galgotias Ad

नॉएडा में अन्र्तराष्ट्रीय पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को प्रदेष सरकार द्वारा 30 लाख का अनुदान प्रदान किया गया है बुधवार को ज़िलाघिकारी एनपीसिंह ने अपने केम्प कार्यालय पर सरकार द्वारा नोएडा में प्रवास कर रहे अन्र्तराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एवरेस्ट विजेता अर्जुन वाजपेयी को 30 लाख रूपये का अनुदान दिया है आज इस युवक की मुलखात प्रदेश के CM से होनी है अर्जुन की माने तो इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उसने प्रदेश के CM को पत्र लिखा था जो अब स्वीकार किया गया है लेकिन उसे ये उम्मीद नहीं थी कि उसने जो 30 लाख का अनुदान माँगा है वो उसे पूरा मिलेगा हम आपको बतादे कि अर्जुन नॉएडा के सेक्टर 51 में रहते है और 15 वर्ष की आयु से उन्होंने पहाड़ो की चौटियो को छूना शुरू कर दिया था 16 वर्ष की आयु में ही अर्जुन ने एवरेस्ट की चौटियो पर पहुच रिकार्ड बनाया था हलाकि 2013,14 और 15 में तीन बार ये यात्रा कर चुके है और अब आगामी 8 अप्रैल से अपनी यात्रा आरम्भ करने जा रहे है और यह यात्रा उनकी 4 जून को पूर्ण होगी  पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी को जो राष्ट्रीय ध्वज सरकार द्वारा प्रदान किया गया है उनके द्वारा मकालू चैटी पर उसे फहराया जायेगा,

Leave A Reply

Your email address will not be published.