किसानों के तांडव के बाद दूसरे दिन भी धीमा चल रहा इंटरनेट, कामकाजी लोगों को हो रही खासी परेशानी

Ten News Network

Galgotias Ad

किसान आंदोलन के बीच गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के कुछ इलाकों में मंगलवार को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहीं। बुधवार को भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज भी इंटरनेट सेवा प्रभावित है।

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से वेबसाइट पर बताया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।

इस वजह से आप अभी इंटरनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से इंटरनेट सेवा को बहाल करने को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया। संदेश में आगे लिखा था कि ये सेवाएं सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही शुरू की जाएंगी।

इसी के साथ बुधवार को भी इंटरने स्पीड काफी धीमी है। इंटरनेट न चलने के कारण लाखों लोग प्रभावित हो रहा है। ऐसे में उन लोगों को काफी दिक्कत हो रही है, जिनका दफ्तर का कार्य अधिकतर इंटरनेट के माध्यम से होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.