आईपीएल मैच को किया गया रद्द, खिलाड़ियों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद लिया फैसला

Ten News Network

Galgotias Ad

आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना होने की खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के खेल को अनिश्चितकाल के लिए रदद् कर दिया है।आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी है बताते चलें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम के खिलाड़ीयों में भी कोरोना की पुष्टि हुई हैं। सन रिसेस हैदराबाद के खिलाड़ीयों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब पूरी टीम आईसोलेशन में चली गई है।

इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पोसिटिव आए थे और चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होने वाले मैचों को री-शेड्यूल करने का फैसला बीसीसीआई ने किया था, लेकिन एसआरएच के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए टालने की खबर भी सामने आई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.