ISH INDIA IS THE FIRST OF IT’s KIND TRADE FAIR FOR EXPLORING TECHNOLOGIES BY INDUSTRIALISTS : RAJ MANIK

Galgotias Ad

GREATER NOIDA ROHIT SHARMA

इंटीग्रेटेड बिल्डिंग सोल्यूशन  सेक्टर के लिए दुनिया के प्रसिद्ध व्यापार मेले आई..एस.एच. इंडिया की भारत में पहली बार हुई ग्रेटर नोएडा से शुरूआत वही इस मेले के बारे में मैसे फैकफर्ट इंडिया के राज मानिक ने कहना है कि आईएसएस इंडिया देश में आयोजित होने वाले अपनी किस्म का पहला ऐसा टेड फेयर है जहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो नई तकनिकियों को देश  के उधोगपतियों और प्लबिंग से जुडे स्वरोजगार को बढाने में मदद करेगा। वही आईपीए द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड बिल्डिंग सोल्यूशन सेक्टर के लिए दुनियां का अग्रणी व्यापार मेला आईएसएच इंडिया ने अपने लाॅच से आगाज करते हुए आज इंडिया एक्सपों सेंटर, ग्रेटर नोएडा से भारत में दस्तक दी है। आपको बता दे की यह दुनियां का सबसे बड़ा व्यापार मेला है, जिसकी शुरुआत भारत में मैसे फै्रकफर्ट इंडिया और इंडियन प्लबिंग एसोसिएशन ने मिलकर की है। आज पहले दिन पूरे देश  व दुनियां से इस मेले में हिस्सा लिया। आज से शुरु हुआ आईएसएच इडिया का समापन 25 फरवरी 2017 को किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.