आईटीबीपी कैंप में बीएसएफ अकैड़मी से 25 सदस्यो की टीम ने फॉम्र्युला 1 जैसी कार को किया प्रदर्शित

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

39वीं वाहिनी, भा.ति.सी. पुलिस, लखनावली कैम्प, गौतमबुद्धनगर, सुरजपुर, ग्रेटर नोएडा में रूस्तम जी प्रौधोगिकी संस्थान, टेकनपुर, बी.एस.एफ एकैडमी से आए 25 सदस्यो की टीम द्वारा स्टुडेंट फाॅर्मुला एफ-1 टाईप रेसिंग कार का नमुना श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी तथा वाहिनी में उपस्थित पदाधिकारियो को दिखाया गया। गौरव सक्सेना, असिस्टेन्ट प्रौफेसर तथा हिमांषु त्यागी, एलूमिना द्वारा यह प्रर्दषन दिखाया गया। 25 सदस्यो की टीम में तमाम छात्र अर्द्ध-सैनिक बलो के बच्चे है जो कि प्रौधोगिकी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। टीम द्वारा बनाई गई कार में 400 सी.सी का ईजंन है जो 110 किमी प्रति घन्टा की रफतार तक चलने मे सक्षम है। टीम के डिजाईनर (ए.ओ.सी) को पूरे भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 25 सदस्यो की टीम को श्री राजेष कुमार तोेमर, सेनानी द्वारा काफी सराहना की गई तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मोके परश्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी, भा.ति.सी पुलिस द्वारा स्टुडेंट फाॅर्मुला एफ-1 टाईप रेसिंग कार की टेस्ट ड्राईविंग करते हुए तथा टीम सदस्यों मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.