आईटीएस काॅलेज में किया वृक्षारोपण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ITS 1आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में वृक्षारोपण ’’ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी’’ के तहत अभियान का आयोजन किया गया।आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में आज दिनांक 04 जुलाई 2016 को वृक्षारोपण कार्यक्रम ’’ग्रीन यूपी-क्लीन यूपी’’ आयोजन किया गया। इस अभियान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत 24 घन्टों में पांच करोड पेड़ों का यूपी में वृक्षारोपण करना है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण द्वारा वातावरण को शुद्ध करना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 6,500 स्थलों पर लक्षित किया गया है। इस कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डा0 संजय यादव द्वारा काॅलेज में एक शपथ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सम्मलित सभी अध्यापक, स्टाफ एवं छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वह आज 4 जुलाई 2016 को अपने-अपने घर व उसके आस-पास पेड़ लगा कर इस मुहिम को आगे बढायेंगे व दूसरो को भी पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस वृक्षारोपण समारोह के अवसर पर आई.टी.एस. संस्थान के निर्देशक डा0 विनीत कंसल, डीन एकेडमिक प्रशासन, डा0 गगन दीप अरोड़ा और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। 

इसके उपरोंत विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। 
 
Leave A Reply

Your email address will not be published.