NIRF Ranking 2021: दिल्ली एनसीआर के डेंटल कॉलेजों में आईटीएस डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा को मिला दूसरा स्थान

Galgotias Ad

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा वर्ष 2021 हेतु देशभर के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों की शैक्षिक गुणवत्ता तथा अन्य सभी उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर जारी रैंकिंग की सूची में आईटीएस डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा को देशभर के सभी सरकारी, गैर सरकारी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के डेंटल काॅलेजों में चालीसवां स्थान मिला है जबकि दिल्ली एनसीआर के सभी प्राइवेट विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के बीच आईटीएस डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

एनआईआरएफ द्वारा जारी रैंकिंग में संस्थान को स्थान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि विश्व स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता, बेहतर मौलिक आधारभूति संरचना, मरीजों का बेहतर इलाज तथा समाज के निचले एवं गरीब तबके के मरीजों हेतु नियमित रूप से कैम्प के साथ अति अनुभवी शिक्षकों द्वारा आधुनिक तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।

इस अवसर पर आईटीएस – द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ0 आरपी चड्ढा तथा उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों की योग्यता ही किसी संस्थान की गुणवत्ता के मापदण्ड को स्थापित करता है तथा छात्रों के भविष्य के निर्धारण में शिक्षकों की बहुत अहम भूमिका होती है।

सोहिल चड्ढा ने आगे कहा कि संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहता है कि आधुनिक सभी उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग की मदद से छात्रों को सौहार्दपूर्ण माहौल में अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करायी जाए तथा समाज में रह रहे गरीब एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों के बेहतर दंत चिकित्सा की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.