आई.टी.एस. इंजीयरिंग कालेज ग्रेटर नौएडा में इंटर प्रनरसिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आई.टी.एस. इंजीनिंयरिंग कालेज के इंटर प्रनरसिप ;म्दजतमचतमदमनतेीपचद्ध इकाई में तीन दिवसीय (3-5 मार्च) इंटर प्रनरसिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला विज्ञान एवं प्रधोगिकी विभाग भारत सरकार की और से प्रायोजित की गयी थी।कार्यशाला में प्रथम दिवस पर उधमी श्री सुनील गोयल (मै0 थीम सोलर सिसटम) ने छात्रो को स्वउधमी बनने की ओर प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के साथ अपना अनुभव बाटा एंव छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने ग्रेटर नौएडा में सोलर पार्क स्थापित करने के लिए विधार्थियों का मार्गदर्शन किया। डा. एस.पी मिश्रा ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।द्वितीय दिवस पर श्री अनिमेष पुरी ने छात्रों का उत्साह बढाया। तृतीय दिवस पर श्री वी. के गुप्ता और श्री संजय श्रीवास्तव ने एम.एस.एम.ई और एन.एस आई.सी ;छैप्ब्द्ध की योजनाओं के बारे में बताया। विधार्थीयों ने मैसर्स जेकसन, तेजस, सार्थक मैकाट्ोनिक्स कम्पनी देखने भी गये।आखिरी सेशन में पूर्व आई.टी.एस विधार्थी श्री आशीष चैबे (ओनर मै. डीजीटल योद्या) ने विधाथयों के प्रश्नों का उत्तर दिया। और निडरता के साथ स्वउधमी बनने के लिए प्रेरित किया कार्यशाला का आयोजन श्री मानवीन सिंह चड्डा ;म्ब्म्द्ध साहयक प्रवकता ने किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.